तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 267 के स्कोर पर गवांए अपने 7 विकेट
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए सुबह से परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी, उसके आठ बल्लेबाजों में से किसी ने भी अर्धशतक नहीं बनाया

दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहा, जबकि इंग्लैंड ने स्टीवन फिन और बेन स्टोक्स के दो-दो विकेट की मदद से तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को जोहानिसबर्ग में अपना पलड़ा कुछ हद तक भारी रखा। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 267 रन बना लिए थे। उसके आठ बल्लेबाजों में से किसी ने भी अर्धशतक नहीं बनाया। खेल समाप्त होने के तक क्रिस मौरिस 26 और कैगिसो रबादा 20 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने अब तक आठवें विकेट की साझेदारी में 42 रन जोड़े हैं। ये भी पढ़ें: India vs Australia live score: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
बल्लेबाजों के लिए सुबह से परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी, लेकिन फिर भी एक समय दक्षिण अफ्रीका स्टियान वान जिल (21) का विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उसने एक समय एक विकेट पर 117 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड की तरफ से फिन ने घातक गेंदबाजी की और 50 रन देकर दो विकेट लिए। स्टोक्स ने 53 देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि मोईन अली और स्टुअर्ट ब्राड ने एक-एक विकेट हासिल किया। ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे में विराट तोड़ सकते है ए बी डीविलियर्स का रिकॉर्ड
वान जिल और डीन एल्गर (46) ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इसके बाद स्टोक्स को गेंद सौंपी गई और उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर ही इंग्लैंड को सफलता दिला दी।एल्गर और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। अमला भी एल्गर के पवेलियन लौटने के बाद अपने 40 रन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए और फिन की बेहतरीन गेंद पर बेयरस्टॉ को कैच दे बैठे। कप्तान एबी डिविलियर्स ने मोइन की पहली तीन में से दो गेंदों पर चौके जड़कर सकारात्मक शुरुआत की थी। डिविलियर्स ने 36 रन बनाए। ये भी पढ़ें: आइए जानते हैं भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत के बारे में
फिन ने इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (16) को पवेलियन भेजा, जिन्होंने सवा घंटे से भी अधिक समय क्रीज पर बिताया। मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका लगा, क्योंकि विकेटकीपर क्विंटन डि काक के घुटने में चोट लग गई और डेन विलास को पोर्ट एलिजाबेथ से यहां पहुंचना पड़ा। वह पहले ड्रिंक्स ब्रेक से कुछ देर पहले मैदान पर पहुंचे। ये भी पढ़ें: आइए जानते हैं भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत के बारे में
विलास (26) और ताम्बे बावुमा (23) ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। बावुमा रन आउट हुए, विलास को स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद को पुल करना महंगा पड़ा। और वो अपना कैच मोइन अली को कैच थमाया।
दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज हार्ड्स विलजोन को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका दिया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे।