×

आइए जानते हैं भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत के बारे में

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अक्सर मुकाबले होते रहते है जो क्रिकेट फैंस का रोमांच दुगना कर देता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Published: Jan 14, 2016, 04:30 PM (IST)
Edited: Feb 04, 2016, 05:07 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया टीम © Getty Images
ऑस्ट्रेलिया टीम © Getty Images

क्रिकेट की दुनिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत टीमों में जानी जाती है। इनके बीच के मुकाबले अक्सर रोमांचक होते है इन दोनों टीमों में अक्सर सर्वश्रेष्ठ बनने की हौड लगी होती है। ये दोनों ही टीमें एक दुसरे से बढ़कर है इसलिए इनके बीच अक्सर मुकाबले होते रहते है जो क्रिकेट का रोमांच दुगना कर देता है। क्रिकेट फैन्स इनके बीच के मैचों को काफी ज्यादा पसंद करती है। ऑस्ट्रलिया और टीम इंडिया की टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी भरे पड़े है, लेकिन कभी-कभी इनके बीच होने वाले मैचों में रिकॉर्ड भी बन जाया करते है। अभी हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एकदिवसीय मैच में ढ़ेरों रिकॉर्ड टूटे लेकिन दुखद भारत ये मैच हार गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा ही एक रिकॉर्ड है। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मैच में सबसे बड़ी जीत का, जो ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। तो आइए जानते हैं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी जीत के बारें में- ये भी पढ़ें: पैसों के खातिर कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

सिडनी मैदान पर 8 फरवरी 2004 को खेले गए रात और दिन के मैच में भारत के लिए वो दिन सबसे बुरे दिनों में से एक था। वीबी सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए। भारत के लिए 50 ओवर में 359 रनों की चुनौती रखी। बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने केवल 29 रन बनाए। मैच को संभालते हुए मैच के हीरो रहे मैथ्यू हेडन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 126 रन 122 गेंदों पर बनाए जिसमें 11 चौके व 3 छक्के शामिल थे।

हेडन के बल्ले से मैदान में हर ओर चौके व छक्के की बारिश हो रही थी। उन्हें आउट करने में सभी भारतीय गेंदबाज असफल हो गए थे। आख़िरकार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी की कमान संभाली और हेडन की पारी को समाप्त किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चूका था। तब तक हेडन 126 रन की पारी खेल चुके थे। अन्य बल्लेबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए रन बनाए। इस मैच में डेमियन मार्टिन ने 76 गेंदों में 67 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके भी शामिल थे। ये भी पढ़ें: मेरे ऊपर से दबाव कम हुआ हैः बरिंदर स्रान

एंड्रयू सायमंड्स ने भी 52 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। साइमन काटिच ने महज चार गेंदों का सामना कर 11 रन बना डालें थे। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 359 रनों का विशाल चुनौती भारतीय टीम के सामने रखा। अगर भारतीय गेंदबाजी के बारे में बात करें तो आशीष नेहरा सबसे सफल गेंदबाज रहें नेहरा ने 10 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने सात खिलाडियों से गेंदबाजी करवायी लेकिन कोई भी टीम को जल्दी जल्दी विकेट दिलवाने में सफल नहीं रहा। ये भी पढ़ें: भारत डीआरएस को नकारने के बाद शिकायत नहीं कर सकता: हैडिन

ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बनाए गए पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जल्दी ही अपने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग(12) व सचिन तेंदुलकर(30) जल्दी ही आउट होकर पवेलियन चलते बनें। इनके आउट होते ही भारतीय टीम लड़खड़ा गयी और जल्दी आउट हो गयी। भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन इरफान पठान (30) ने बनाए थे।

TRENDING NOW

आशीष नेहरा ने अंतिम में आकर थोड़े आक्रामक शॉट लागाए नेहरा ने महज 5 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 14 रन बनाए जिसमें 2 चौके व 1 छक्का शामिल था। भारतीय बल्लेबाजों के ना चल पाने के कारण व गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम वो मैच 208 रनों से जीत गई। अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण हेडन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।