द. अफ्रीका ने तीसरा टी-20 मैच 45 रन से जीत श्रीलंका का किया क्‍लीनस्‍वीप

श्रीलंका ने अपने अंतिम चार विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवाए

By Cricket Country Staff Last Published on - March 25, 2019 12:13 AM IST

ड्वेन प्रिटोरिस ने 42 गेंद में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज रीज हैंड्रिक्स (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान जेपी डुमिनी (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की जिससे टीम दो विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

पढ़ें: रिषभ पंत की पारी से दिल्‍ली ने टूर्नामेंट में किया जीत से आगाज

Powered By 

जवाब में श्रीलंका की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और 15 .4 ओवर में पूरी टीम 137 रन पर ढेर हो गई।

श्रीलंका ने जब 11 .1 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और दोबारा खेल शुरू होने पर टीम को 17 ओवर में 183 रन का लक्ष्य मिला। मेहमान श्रीलंका की टीम 45 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

पढ़ें: जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल, विश्‍व कप के मद्देनजर बढ़ सकती हैं टीम की मुसीबतें

श्रीलंका ने अपने अंतिम चार विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि इसुरु उडाना ने 36 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि जूनियर डाला और सिपामला ने दो-दो विकेट झटके। प्रिटोरियस को मैन ऑफ द मैच जबकि हैंड्रिक्‍स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।