×

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मार्करम-नार्टेजे को मिला डेब्यू का मौका

दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच 19 मार्च से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 18, 2019 10:05 AM IST

वनडे सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है। आखिरी वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले एडेन मार्करम, गेंदबाज एनरिच नॉर्टेजे और विकेटकीपर बल्लेबाज सिनटेम्बा क़ेशिले को टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला है।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस केवल टी20 सीरीज के पहले मैच में ही खेलेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और तीसरे मैच के लिए डु प्लेसिसस, क्विंटन डी कॉक, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिडी को आराम देने का फैसला किया है। उनकी गैर मौजूदगी में सीनियर जेपी डुमिनी कप्तानी संभालेंगे। आखिरी दो टी20 मैचों के लिए क़ेशिले, ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और लूथो सिपामला को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: अगले 5 साल तक अबू धाबी में होगा टी10 टूर्नामेंट

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय चयन पैनल संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा, “पहले टी20 मैच के चुनी टीम विश्व कप के लिए विकल्प तलाशने की कोशिश का हिस्सा है। उस स्क्वाड में ज्यादातर वही खिलाड़ी है जो पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले थे। हम हाशिम अमला को भी शामिल करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से वो अपनी पारिवारिक समस्या की वजह से उपलब्ध नहीं हैं।”

ये भी पढ़ें: सीएसके ने फैंस को प्रैक्टिस मैच में दी फ्री इंट्री

पहले टी20 मैच के लिए टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, एनिच नॉर्टेजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, रैसी वान डेर डूसन।

TRENDING NOW

दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए टीम: जेपी डुमिनी (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एनरिक नार्टेजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, रैसी वान डेर डूसन, सिनटेम्बा क़ेशिले, लूथो सिपामला।