SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद वायरल हुआ काव्या मारन का रिएक्शन

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया. इस जीत के बाद SRH की सीईओ काव्या मारन का रिएक्शन वायरल हो गया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 3, 2024 11:01 AM IST

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में सनराइजर्स ने रॉयल्स को एक रन से हरा दिया. गुरुवार को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम पर हुए मुकाबले में रॉयल्स के सामने 202 रन का लक्ष्य था. लेकिन वह इसके जवाब में 7 विकेट पर 200 रन ही बना सके. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आखिरी ओवर में खूब कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने आखिरी ओवर में 13 रन बचाए. उन्होंने आखिरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को LBW कर दिया. आखिरी ओवर में भुवी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया.

सनराइजर्स की जीत के बाद टीम की सीईओ काव्या मारन खुशी से झूम उठीं. उनका यह सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो गया. इस जीत के बाद सनराइजर्स की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. 10 मैचों में उसके 12 अंक हैं.

Powered By 

मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘शांत रहना मेरा स्वभाव है. मैं आखिरी ओवर में परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा था. अंतिम ओवर में कोई चर्चा नहीं हो रही थी. मैं केवल प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा था. मैं सिर्फ दो अच्छी गेंद फेंकने के बारे में सोच रहा था. कुछ भी हो सकता था. मैं बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा था सिर्फ सही प्रक्रिया पर ही ध्यान दे रहा था.’

मैच में 41 रन देकर तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर ने कहा, ‘गेंद स्विंग हो रही थी. मैं किसी खास चीज पर पिन पॉइंट नहीं कर सकता. सौभाग्य से मैं आज विकेट ले सका. जब सीजन शुरू हुआ तो मेरी सोच की प्रकिया कुछ अलग थी लेकिन जब बल्लेबाजों ने इस अंदाज में खेलना शुरू किया तो मेरा तरीका बदल गया.’

क्या रहा मैच का हाल

रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार (41 रन पर तीन विकेट) ने रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को पगबाधा कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी.

रियान पराग (77 रन, 49 गेंद, आठ चौके, चार छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (67 रन, 40 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके. ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम पहले ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर के अलावा कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और टी नटराजन (35 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए.

इससे पहले नितीश ने नाबाद 76 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज हेड (58 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और हेनरिक क्लासेन (19 गेंद में नाबाद 42, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सनराइजर्स ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए. नितीश ने 42 गेंद का सामना करते हुए आठ छक्के और तीन चौके मारे.