सनराइजर्स हैदराबाद ने हासिल की जीत, लेकिन वॉर्नर ने की इस विपक्षी खिलाड़ी की तारीफ

डेविड वॉर्नर ने मैच में 27 गेंदों में 51 रन बनाए।

By Press Trust of India Last Published on - April 29, 2017 2:45 PM IST
डेविड वॉर्नर © AFP
डेविड वॉर्नर © AFP

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 26 रन की आसान जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। हैदराबाद ने शिखर धवन(77) और डेविड वॉर्नर(51) के बीच पहले विकेट की 107 रन की साझेदारी के अलावा विलियमसन की 27 गेंद में नाबाद 54 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत तीन विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम शॉन मार्श की 50 गेंद में 14 चौकों और दो छक्कों से 84 रन की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मार्श के अलावा मार्टिन गुप्टिल(23) और ऑइन मोर्गन(26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 36 जबकि आशीष नेहरा ने 42 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। पर्पल कैप धारक भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट हासिल किए। लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट अपनी झोली में डाला। वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और ऐसे में गेंदबाजों ने धैर्य कायम रखते हुए जीत दिलाई। उन्हें श्रेय जाता है। शॉन मार्श ने काफी अच्छी पारी खेली। इस विकेट पर 180 रन का स्कोर बनना ही चाहिए था और हम इससे अधिक रन बनाने में सफल रहे।’’ बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए वार्नर ने कहा, ‘‘शिखर ने काफी अच्छी शुरूआत की। उसने अपना नैसर्गिक खेल दिखाया। मुझे शुरुआत में परेशानी हुई। विलियमसन ने भी बेहतरीन पारी खेली।’आईपीएल 10, 33वां मैच, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का स्कोरकार्ड

Powered By 

राशिद खान को को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राशिद ने कहा, “यह एक बड़ी लीग और बड़ा राज्य है। मैं इस लीग में सबसे अच्छा अनुभव हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। मुरली मुझे अपने अनुभव से मदद दे रहे हैं।” राशिद ने कहा, “टीम के कोच और कप्तान से आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है। मैं इस मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार को अपने परिवार और भाई जामिल को समर्पित करता हूं।”