Sri Lanka vs South Africa, T20I: साउथ अफ्रीका 98 रन पर ढेर

कोलंबो के प्रेमदासा स्‍टेडियम में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है।

By Sandeep Gupta Last Updated on - August 14, 2018 9:01 PM IST

कोलंबो के प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के एकमात्र टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने 98 रन पर ही ढेर हो गई। बल्‍लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 17वें ओवर में ही ऑलआउट हो गए। स्पिन गेंदबाज लक्षण संदकन ने श्रीलंका के लिए तीन विकेट निकाले जबकि अकिला धनंजय और धनंजय डिसिल्‍वा को दो-दो विकेट मिले।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/darren-berry-declines-to-accept-pakistans-fielding-coach-responsibility-735643″][/link-to-post]

साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस चोटिल हैं, जिसके कारण जेपी डुमिनी को इस मैच में कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी ने पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं हुई। सलामी बल्‍लेबाज हाशिम अमला बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टीम का केवल एक खिलाड़ी 20 रन तक पहुंच सका। क्विंटन डी कॉक 11 गेंद पर 20 रन बनाकर रनआउट हुए। इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 19, हेनरिक क्‍लासेन ने 18 रन बनाए।

Powered By 

साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी शून्‍य पर आउट हुए। पांच खिलाड़ी दो अंकों में स्‍कोर तक नहीं बना पाए। साउथ अफ्रीका की बल्‍लेबाजी के दौरान दो छक्‍के लगे, जो रीजा हेंड्रिक्‍स और हेनरिक क्‍लासेन ने लगाए। वहीं, अगर चौकों की बात की जाए तो अफ्रीकी टीम ने महज 10 चौके लगाए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफ्रीकी टीम ऑलआउट हो गई।