×

महेंद्र सिंह धोनी की टीम के कोच बने स्टीफन फ्लैमिंग

साल 2009 में फ्लैमिंग बतौर कोच चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से जुड़े थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 11, 2016, 05:32 PM (IST)
Edited: Jan 11, 2016, 05:34 PM (IST)

स्टीफन स्मिथ  © IANS
स्टीफन स्मिथ © IANS

आईपीएल सीजन 2016 से निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच रहे स्टीफन फ्लैमिंग आईपीएल के इस सीजन में आईपीएल की नई टीम पुणे के कोच की भूमिका निभाएंगे। आईपीएल का अगला सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा। हाल ही में स्टीफन फ्लैमिंग के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने दी। ‘स्पोर्टस्टार डॉट कॉम’ में छपी खबर के मुताबिक आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमेन, संजीव गोयनका ने कहा, “मैं स्टीफन फ्लैमिंग का टीम के मुख्य कोच के तौर पर तहे दिल से स्वागत करता हूं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर क्रिकेटर उल्लेखनीय रूप से सफलतम रहे हैं और मुझे विश्वास है कि उनका तकनीकि ज्ञान, ऑर्गनाइजेशन कौशल व दृढ़ता टीम के लिए बहुत मददगार साबित होगी। मुझे उनकी नेतृत्व क्षमता पर बहुत भरोसा है और मानता हूं कि इसका हमारे टीम के खिलाड़ियों पर अच्छा असर पड़ेगा।”  फुल स्कोरकार्ड: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे पर्थ 2015-16

फ्लैमिंग आईपीएल के पहले संस्करण 2008 में बतौर खिलाड़ी सीएसके की ओर से खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 10 मैच खेले थे जिनमें 196 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 45 रन रहा था। साल 2009 में उनके संन्यास लेने के बाद उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपनी अगुआई में धोनी के कप्तान रहते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को दो आईपीएल संस्करण व एक चैपिंयंस लीग संस्करण जिताने में मदद की है। उनका चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ कॉन्ट्रेक्ट साल 2014 में बढ़ा दिया गया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को लोढ़ा कमिटी की सिफारिश पर टूर्नामेंट के अगले दो संस्करणों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। ये भी पढ़ें: पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी अंतिम एकादश

TRENDING NOW

दिसंबर में हए प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में पुणे ने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत रविचंद्रन अश्विन, फाफ डू प्लेसी, अजिंक्य रहाणे और ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ को चुना था। स्मिथ एक बार फिर से पुणे शहर की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह सुब्रता रॉय की टीम पुणे वॉरियर्स की ओर से सीजन 2012-13 में खेलते नजर आए थे। इस साइड ने अपनी टीम 2013 सीजन के बाद वापस ले ली थी। इस साल आईपीएल की नीलामी 6 फरवरी को होने की उम्मीद है।