This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बोले- ये कहना बंद करें कि रिषभ पंत अगले एमएस धोनी हैं
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि रिषभ पंत को बल्लेबाजी और कीपिंग में सुधार करने की जरूरत है।
Written by India.com Staff
Published: Nov 06, 2020, 05:13 PM (IST)
Edited: Nov 06, 2020, 05:13 PM (IST)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से ना करने की बात कही है।
अभी तक धोनी के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे पंत पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 13वें आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में अब तक केवल 285 रन बनाए हैं।
गंभीर ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में कहा, “पहली बात तो, आपको रिषभ पंत अगले महेंद्र सिंह धोनी है। ये चीज मीडिया को बंद करनी होगी। जितना ज्यादा मीडिया इस बारे में बात करेगी, उतना ही पंत इस बारे में सोचेंगा। वो अगला एमएस धोनी कभी नहीं बन सकता। उसे रिषभ पंत बनना होगा।”
उन्होंने कहा, “जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने की बात आती है तो एमएस धोनी की रेंज काफी ज्यादा है। चूंकि रिषभ पंत उनके जैसे बड़े छक्के लगा सकता है तो लोगों ने उसकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी के साथ करना शुरू कर दिया। रिषभ पंत को काफी सुधार करना है, खासकर कीपिंग के मामले में और बल्लेबाजी में भी।”
TRENDING NOW
पिछले साल न्यूजीलैंड के दौरे पर औसत प्रदर्शन और फिर चोट लगने के बाद सीमित ओवर फॉर्मेट टीम से बाहर हुए पंत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली वनडे-टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली है।
Tags:
- cricket
- cricket 2020
- cricket coronavirus
- Cricket news
- cricket updates
- Delhi Capitals
- Dhoni
- Indian Premier League
- IPL
- ipl 13
- IPL 2020
- IPL 2020 New
- IPL 2020 UAE
- IPL cricket
- IPL Match
- IPL Schedule
- IPL scorecard
- IPL stats
- IPL T20
- Latest Cricket News
- latest cricket updates
- MS Dhoni
- pant
- Pant Dhoni
- Rishabh Pant
- Rishabh Pant IPL 2020
- Rishabh Pant mistakes
- Rishabh Pant MS Dhoni
- Team India