×

VIDEO: 'सूजा दिया यार...', इंग्लिश गेंदबाज से परेशान होकर ये क्या बोल गए ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज से परेशान होकर मजाकिया अंदाज में बात करते नजर आए हैं. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 21, 2025, 07:20 PM (IST)
Edited: Jun 21, 2025, 07:20 PM (IST)

Rishabh Pant Viral Video: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी लीड्स में बल्ले से धमाका किया. पंत ने मैच के दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक पूरा किया. पंत ने मुकाबले में 134 रन की पारी खेली. आउट होने के पहले पंत ने मजेदार बात कही है जो स्टंप माइक पर कैद हुई है.

ऋषभ पंत ने यह बात अपने विकेट गिरने के ठीक पहले की थी. इस बात के ठीक अगली गेंद पर पंत का विकेट जोशुआ टंग ने लिया था. पंत अपने विकेट गिरने से पहले टंग की एक गेंद से काफी परेशान हो गए थे.

सूजा दिया यार मार-मार के

ऋषभ पंत को परेशान करने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ टंग लगातार उनके पैड पर गेंद डाल रहे थे. टंग के लगातार पैड पर अटैक करने से उन्हें चोट भी लगी. जोशुआ टंग के इसी गेंद से परेशान होकर पंत ने अपने साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को कहा, ‘अरे यार ये बार-बार एक ही जगह पर मार रहा है, सूजा दिया है मार-मारकर.’

पंत का यह मजाकिया बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पंत के इस बात के कहने के ठीक अगली गेंद पर टंग ने फिर से उनके पैड को टार्गेट किया और इस बार पंत विकेट के सामने पाए गए. पैड पर गेंद लगने के बाद टंग ने जोरदार अपील की जिसपर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Rucha & Rohit | Travel & Experiences✈️ (@a_gl0bal_affair)

TRENDING NOW

पंत ने धोनी को छोड़ा पीछे

लीड्स का यह शतक ऋषभ पंत के लिए बहुत खास बन गया है. उन्होंने आज अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया है. इसके साथ ही पंत भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 6 टेस्ट शतक को पीछे छोड़ा है. ऋषभ पंत की पारी की बात करें तो उन्होंने मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार पारी खेली. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 178 गेंद का सामना किया. इसमें उन्होंने 12 चौके और 6 बड़े छक्के ठोकते हुए 134 रन बनाए.