सुनील गावस्कर ने 50 साल पहले आज ही के दिन किया था डेब्यू, सचिन बोले- आज भी आप ही...
सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.
लिटिल मास्टर के रूप में चर्चित हुए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करे आज पूरे 50 साल हो गए हैं। इस अवसर पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में गावस्कर को सम्मानित भी किया। सचिन तेंदुलकर ने भी इस अवसर पर गावस्कर की तरीफ की।
रोहित शर्मा: रिषभ पंत को कप्तान-कोच का समर्थन मिल रहा है, ऐसे ही धोनी ने मेरा समर्थन किया था
सुनील गावस्कर ने 6 मार्च 1971 को यानी आज से 50 साल पहले वेस्टइंडीज की धरती पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, “50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था। उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में 774 रन बनाये और हम सभी को एक हीरो मिल गया।’’
‘ऑक्शन के तुरंत बाद विराट भाई ने किया था मैसेज, मैंने संजू सैमसन से पूछा- ये किसका है नंबर’
‘‘भारत ने वेस्टइंडीज में वह श्रृंखला जीती और फिर इंग्लैंड में जीत दर्ज की। अचानक से भारत में क्रिकेट को नये मायने मिल गए। मैं बचपन से यह जानता था कि मुझे किसके जैसा बनना है। आज भी कुछ नहीं बदला है। वह मेरे हीरो आज भी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वीं सालगिरह मुबारक हो गावस्कर।’’
IND vs ENG: आखिरकार Michael Vaughan ने की भारतीय बॉलरों की तारीफ, बोले- इंग्लैंड को पस्त कर दिया
अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से और फिर इंग्लैंड को हराया था। तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ 1971 टीम के सभी सदस्यों को सालगिरह मुबारक। आप सभी ने हमें रास्ता दिखाया और गौरवान्वित किया।’’