×

पहले टी20 में हार के बाद गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया

भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाजों को संभल कर खेलना चाहिए था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 10, 2016, 01:32 PM (IST)
Edited: Feb 10, 2016, 01:32 PM (IST)

पहेल टी20 में हार के बाद सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को आगाह किया है © CricketCountry
पहेल टी20 में हार के बाद सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को आगाह किया है © CricketCountry

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की हार के बाद क्रिकेट लेजेंड सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय टीम को आगे के मैचों के लिए अब संभल जाना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि बल्लेबाजों को श्रीलंका के तीनों युवा तेज गेंदबाजों को खेलने में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए थी। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिये थे। जिसके कारण टीम पर ऐसा दबाव बना कि टीम उबर नहीं पायी और 101 रनों पर सिमट गई। गावस्कर ने आगे कहा कि पहले ओवर में विकेट गंवाने के बाद भी शिखर धवन ने छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट फेंका जबकि सुरेश रैना उस ओवर में पहले ही छक्का और चौका लगा चुके थे। ALSO READ: भारत बनाम श्रीलंका के पहले टी20 का फुल स्कोरकार्ड

गावस्कर ने कहा कि श्रीलंका भारत को श्रीलंका के नए पेस अटैक जिसको भारतीय बल्लेबाजों ने कभी नहीं खेला को सावधानी पूर्वक खेलना चाहिए था। बल्लेबाजों ने इन नए गेंदबाजों का वीडियो फुटेज जरूर देखा होगा लेकिन जब आप विकेट पर इन गेंदबाजों का सामना करते हैं तो ये थोड़ा मुश्किल होता है। श्रीलंकाई गेंदबाजों की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि इन युवा गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होने गुडलेंथ पर गेंद डाली और गेंद को स्विंग कराया। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उनको थोड़ा सम्मान देना चाहिए था।

TRENDING NOW

पुणे में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ कसून रजिथा ने तीन, दाशुन शानका ने तीन और दुष्मंथा चमीरा ने 2 विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी जिसकी वजह से भारतीय टीम मात्र 101 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम 12 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलेगी।