×

IPL 2024: सुनील नरेन की तूफानी पारी, 49 गेंद में जड़ा आईपीएल का पहला शतक, झूमे शाहरुख खान, देखें वीडियो

सुनील नरेन ने 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली.अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 06 छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 16, 2024, 09:15 PM (IST)
Edited: Apr 17, 2024, 10:19 AM (IST)

कोलकाता. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में केकेआर के ओपनर सुनील नरेन की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने आईपीएल करियर का पहला और इस सीजन का पांचवां शतक जड़ा.

सुनील नरेन ने 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली.अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 06 छक्के लगाए. सुनील नरेन की इस पारी से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. स्टेडियम में मौजूद शाहरुख खान भी नरेन की इस पारी के बाद झूमते नजर आए.

सुनील नरेन ने शुरुआत में काफी संभलकर बल्लेबाजी की, मगर पांचवें ओवर से उन्होंने गियर बदला. उन्होंने अंगकृष रघुवंशी (30 रन) के साथ 85 रन जोड़े. उन्होंने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा और अगली 20 गेंदों पर शतक जड़ दिए. 90 रन के स्कोर के बाद उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.

केकेआर के लिए आईपीएल में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज

सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले ब्रैंडन मैकुलम और वेंकटेश अय्यर यह कारनामा कर चुके हैं.

केकेआर के लिए आईपीएल शतक

158* – ब्रेंडन मैकुलम vs आरसीबी, बेंगलुरु, 2008
109 – सुनील नरेन बनाम आरआर, कोलकाता, 2024
104 – वेंकटेश अय्यर बनाम एमआई, मुंबई, 2023

TRENDING NOW