×

बांग्लादेश सीरीज से पहले चोटिल हुआ यह भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर का है 'खास'

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान दलीप ट्रॉफी के दौरान किया जाएगा, इस सीरीज में रोहित- विराट टीम का हिस्सा होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 31, 2024, 08:46 AM (IST)
Edited: Aug 31, 2024, 08:46 AM (IST)

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कई सीनियर प्लेयर्स बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, इसके बाद इन प्लेयर्स को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना है जो पांच सितंबर से खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया के स्टार प्लेयर सूर्य कुमार यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई का हिस्सा सूर्य कुमार यादव चोटिल हो गए हैं. चोट की वजह से वह बल्लेबाजी नहीं कर सके. सूर्य कुमार यादव गौतम गंभीर के खास हैं.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बुचीबाबू टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 के बीच खेले गए मैच के दौरान सूर्या फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए. उनके हाथ में चोट लग गई. सूर्य कुमार यादव हालांकि टी-20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं, मगर हाल ही में एक इंटरव्यू में सूर्या ने कहा था कि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. सूर्य कुमार यादव ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 08 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका सीरीज में चोटिल हुए थे सूर्या

सूर्या को इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी और इस कारण उन्हें करीब पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, वह आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं खेल सके थे. भारत को अब बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है और सूर्या को अगर उस टीम में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें जल्द से जल्द चोट से उबरना होगा.

TRENDING NOW

दलीप ट्रॉफी के दौरान होगा टीम इंडिया का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान दलीप ट्रॉफी के दौरान किया जाएगा. हालांकि सूर्य कुमार यादव के टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना काफी कम है. टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.