This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: आखिरी 12 गेंद पर मुंबई इंडियंस ने मचाई तबाही, सूर्या- नमनधीर की तूफानी बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने आखिरी दो ओवर में 48 रन बटोरे, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 180 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 21, 2025, 11:45 PM (IST)
Edited: May 21, 2025, 11:55 PM (IST)

MI VS DC: आईपीएल 2025 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली की टीम 121 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने इस मैच के आखिरी दो ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसने पूरा गेम पलट दिया. सूर्य कुमार यादव और नमन धीर ने आखिरी दो ओवरों में तबाही मचा दी.
मुंबई इंडियंस की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे और यह लग रहा था कि मुंबई की टीम 150 रन के आंक़ड़े तक मुश्किल से पहुंच पाएगी, मगर इसके बाद सूर्य कुमार यादव और नमन धीर की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी की. सूर्य कुमार यादव ने 43 बॉल में 73 रन (07 चौके, 04 छक्के) और नमनधीर ने 08 गेंद में 24 रन (02 चौके, 02 छक्के) की नाबाद पारी खेली.
MI के लिए 19-20 ओवर में सबसे ज़्यादा रन
51/0 बनाम DC, मुंबई WS, 2024
48/0 बनाम DC, मुंबई WS, 2025
45/0 बनाम CSK, मुंबई WS, 2019
44/0 बनाम PBKS, अबू धाबी, 2020
42/1 बनाम DC, मुंबई WS, 2013
मुकेश कुमार के ओवर में जड़े 27 रन
19वें ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए. सूर्य कुमार यादव ने ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले गए. ओवर की आखिरी चार गेंद को नमनधीर ने सीमा रेखा के पार भेजा. नमनधीर ने अगली चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके के साथ 20 रन बटोरे.
Finisher Mode: Activated 🔥
🎥 Naman Dhir & Surya Kumar Yadav go berserk to take #MI's total to 1⃣8⃣0⃣
Updates ▶ https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan | @surya_14kumar pic.twitter.com/9fTPARylrT— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025TRENDING NOW
दुष्मंथा चमीरा की भी हुई जमकर पिटाई
20वें ओवर में दुष्मंथा चमीरा की भी जमकर पिटाई हुई. दुष्मंथा चमीरा के इस ओवर में सूर्या का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. सूर्या ने आखिरी ओवर में दो चौके और दो छक्के के साथ कुल 21 रन बटोरे.