This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
MI vs RCB: दुनिया के नंबर-1 T20 बल्लेबाज को भी बुमराह से लगता है डर
जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट लिये. बुमराह के दम पर मुंबई ने आरसीबी को आठ विकेट पर 196 रन पर रोका. इसके जवाब में मुंबई ने 27 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.
Written by Vanson Soral
Published: Apr 12, 2024, 11:33 AM (IST)
Edited: Apr 12, 2024, 11:40 AM (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर IPL 2024 के 25वें मैच में 7 विकेट से मिली धमाकेदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. सूर्या ने कहा कि बुमकाह विपक्षी टीम के लिए ही नहीं बल्कि नेट्स में हमारे लिए भी खतरनाक हैं. आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया.
सूर्या ने की ईशान किशन की तारीफ
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत पर सूर्यकुमार ने कहा, “वानखेड़े में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है, जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो मैं मानसिक रूप से यहीं था, हालांकि शारीरिक रूप से बेंगलुरु में (चोट से उबरने के बाद) में था लेकिन मुझे ऐसा लगा नहीं कि जैसे मैंने कभी वानखेड़े छोड़ा. जब आप 200 रन का पीछा कर रहे हों, तो ओस कारक को जानना और अपने मौके भुनाना महत्वपूर्ण है. रोहित और ईशान दोनों ने 10वें ओवर में हमारे लिए बढ़िया स्कोर तैयार करके दिया और हम केवल यह जानते थे कि नेट रन रेट के कारण हमें जल्दी फिनिश करना होगा.”
A masterclass with the ball👌👌@Jaspritbumrah93 is awarded Player of the Match for his fabulous 5️⃣-wicket haul as @mipaltan win by 7 wickets against #RCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/O16kOGtwcE
मैदान के चारों तरफ अजीब शॉट्स पर सूर्या ने कहा, “मैं बस मैदान पर इन शॉट्स का अभ्यास करने की कोशिश करता हूं और यह सिर्फ मसल्स की मेमोरी का कमाल है. मैं वहां जाता हूं और आनंद लेता हूं. इशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और अब केवल फल का आनंद ले रहे हैं. बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ में SKY ने कहा, ” लगभग 2-3 साल हो गए हैं, तब से मैंने नेट्स में बुमराह का सामना नहीं किया है क्योंकि वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा पैर.”
IPL में MI के लिए सर्वाधिक POTM पुरस्कार
- 16 – रोहित शर्मा
- 14 – कायरन पोलार्ड
- 9 – जसप्रीत बुमराह
- 8 – सचिन तेंदुलकर
- 7- सूर्यकुमार यादव
- 7- अंबाती रायडू
- 6 – लसिथ मलिंगा
- 6 – हरभजन सिंह
- 6 – हार्दिक पंड्या