×

ICC T20I Rankings में सूर्यकुमार ने लगाई 1 पायदान की छलांग, रिजवान के ताज पर मंडराया खतरा

सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी ताजा ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Sep 28, 2022, 03:34 PM (IST)
Edited: Sep 28, 2022, 07:58 PM (IST)

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी ताजा ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के बाद सूर्यकुमार इसी साल अगस्त में पहली बार T20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे थे।

सूर्यकुमार ने 25 सितंबर को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I मैच में 36 गेंदों पर 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली जिसके बाद उनके नाम अब 801 रेटिंग अंक हो गए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और तीसरे T20 मैच में नाबाद 46 और 17 रन बनाने का फायदा मिला है। रोहित एक पायदान की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- Live Score IND vs SA, 1st T20I Updates: T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सात मैचों की सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए T20I रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। रिजवान के 861 रेटिंग पाइंट है जबकि सूर्यकुमार के 801 पाइंट्स हैं।

बता दें, सूर्यकुमार यादव हाल ही में बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए नंबर 3 पर कब्जा किया था लेकिन अब वह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को पछाड़ते हुए नंबर 2 पर पहुंच गए हैं।

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है। कोहली 15वें स्थान पर पहुंच गये। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 55, 10 और एक रन की पारी खेलने वाले भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल को रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह 22वें पायदान पर फिसल गये हैं।

अन्य बल्लेबाजों में मैथ्यू वेड (67वें), कैमरन ग्रीन (67वें) और टिम डेविड (109वें) बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। ग्रीन और डेविड ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम मैच में अर्धशतक जमाया था।

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 31, नाबाद 81 और 34 रन की पारियों के दम पर रैंकिंग में आठ स्थान का सुधार किया। वह 29वें स्थान पर हैं। टीम के उनके साथी खिलाड़ी बेन डकेट इन तीन मैचों में 43, नाबाद 70 और 33 रन बनाकर रैंकिंग में सुधार के साथ 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

TRENDING NOW

गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (18वें) और युजवेन्द्र चहल (26वें) तथा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (37वें) अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे। गेंदबाजों की रैंकिंग की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कर रहे हैं। भवनेश्वर कुमार को हालांकि इसमें नुकसान उठाना पड़ा और वह 10वें स्थान पर खिसक गये।