×

सूर्या का कप्तानी में बजा डंका, 5वीं बार POTS जीतने के साथ ही रचा कीर्तिमान

भारत और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे T20 के दौरान एक समय पर श्रीलंका को 30 गेंदों में सिर्फ़ 30 रनों की ज़रूरत थी. इसके बावजूद भारतीय टीम श्रीलंका को हराने में सफल रही.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 31, 2024, 03:49 PM (IST)
Edited: Jul 31, 2024, 04:05 PM (IST)

पल्लेकेले। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है, जो T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम पांच प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है, जबकि उनके आगे पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम 6 अवॉर्ड है. सूर्यकुमार की उपलब्धि उन्हें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की बराबरी पर पहुंचाती है. अपने नाम 71 T20 के साथ, उन्होंने 42.67 की प्रभावशाली औसत से 2432 रन बनाए हैं.

T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा POTS अवॉर्ड

  • 6 – विराट कोहली
  • 5 – शाकिब अल हसन
  • 5 – डेविड वॉर्नर
  • 5 – सूर्यकुमार यादव*

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई T20 सीरीज में सूर्या ने अपने नेतृत्व कौशल को प्रदर्शित किया, जहां उन्होंने सीरीज 3-0 से जीती और दो विकेट लेने के अलावा कुल 92 रन बनाए. मंगलवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच रोमांचक रहा, जिसमें भारत ने सुपर ओवर में मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत की.

भारत ने किया क्लीन स्वीप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को तीसरे T20 मैच में जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया था. भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां भारत ने बाजी मारी.

T20I में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़

  • 3 – विराट कोहली
  • 3 – शाकिब अल हसन
  • 2 – जोस बटलर
  • 2 – फाफ डु प्लेसिस
  • 2 – एरॉन फिंच
  • 2 – मोहम्मद हफीज
  • 2 – सूर्यकुमार यादव*

श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का लक्ष्य दिया था और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ गौतम गंभीर के कार्यकाल की टी20 सीरीज जीत के साथ शानदार शुरुआत हुई.

बॉलिंग में हुए जमकर प्रयोग

आखिरी मुकाबले में कोच गंभीर ने कुछ ऐसे प्रयोग किए जिसकी वजह से टीम 3-0 से जीत का मौका गंवा सकती थी. भविष्य की योजनाओं और नए प्रयोग का नजारा इस मुकाबले में नजर आया. सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने भी गेंदबाजी की. दिलचस्प बात ये है कि टीम का ये प्रयोग सफल भी हुआ.

TRENDING NOW

कहीं न कहीं जिस प्रेशर सिचुएशन में टीम इंडिया लड़खड़ा जाती थी, गंभीर और सूर्या के नेतृत्व में टीम ने वहां बाजी मारी. T20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए वनडे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य सीनियर प्लेयर वापसी कर रहे हैं.