×

सूर्यकुमार यादव का बजा डंका, ICC T20I प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड जीता

ICC अवॉर्ड्स में सूर्यकुमार यादव को T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jan 24, 2024, 03:34 PM (IST)
Edited: Jan 24, 2024, 05:33 PM (IST)

दुबई। भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ T20 क्रिकेटर चुना है. आईसीसी ने उन्हें इस प्रारूप में भारत के मध्यक्रम की रीढ़ कहा है.

यादव ने 2023 में 50 के करीब औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से T20 क्रिकेट में रन बनाये. वह फिलहाल जर्मनी में ग्रोइन की सर्जरी के बाद रिहैबलिटेशन में हैं. वह मार्च में आईपीएल (IPL) में वापसी कर सकते हैं जिसमें वह मुंबई इंडियंस के लिये खेलेंगे. आईसीसी ने कहा, ‘‘भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ इस बल्लेबाज ने कई मैच जिताये हैं. लगातार दूसरी बार उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है.’’ यादव ने साल की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ सात रन बनाकर की लेकिन उसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

दूसरा सबसे तेज शतक

आईसीसी (ICC) ने कहा ,‘‘वह लगातार 20-40 में रन बनाते रहे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन बनाये. उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन बनाये. साल के आखिर में कप्तानी का बोझ होने पर भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.’’

TRENDING NOW

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 80 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंद में 56 रन बनाये. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T20 में 56 गेंद में 100 रन की पारी खेली. उन्होंने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद में 112 रन बनाये. यह T20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक था. रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था.