×

ईशान किशन का धमाकेदार शतक, झारखंड ने मणिपुर को 121 रनों से हराया

झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 113 रनों की शानदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 24, 2019, 12:25 PM (IST)
Edited: Feb 24, 2019, 12:25 PM (IST)

कप्तान ईशान किशन की शानदार शतकीय पारी की मदद से झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में मणिपुर को 121 रनों के बड़े अंतर से हराया।

ये भी पढ़ें: मुझे अभी भी लगता है कि मेरा समय आएगा: जयदेव उनादकट

कप्तान किशन ने केवल 62 गेंदो पर 113 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से झारखंड ने 20 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। कप्तान के अलावा विराट सिंह ने भी 73 रनों की पारी खेली।

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर टीम को उत्कर्ष सिंह और राहुल शुक्ला ने मिलकर 98 पर छेर किया। झारखंड के दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज अनुकूल रॉय ने दो और आनंद सिंह ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: ‘विदर्भ पहले से प्रतिभाशाली थी, मैंने केवल उसका इस्तेमाल करना सिखाया’

TRENDING NOW

मणिपुर की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन यशपाल सिंह ने बनाए। मयंक राघव ने 17 और के नारीसिंह ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई और दहाई आंकड़ा नहीं छू सका। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 98 रन ही बनाई सकी।