उत्तर प्रदेश ने सर्विसेज पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की
समर्थ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 63 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
उत्तर प्रदेश ने बुधवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ई मैच में सर्विसेज पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
पढ़ें: यश्स्वी-वैभव का शतक, भारत ने द. अफ्रीका पर कसा शिकंजा
ग्रुप ई में सुपरलीग में पहुंचने की दौड़ रोचक मोड़ पर पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश ने पालम ए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ सिंह (70) और रिंकू सिंह (नाबाद 56) के बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 138 रन बनाए।
समर्थ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 63 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाए। रिंकू सिंह 37 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया। सुरेश रैना कुछ खास कमाल नहीं कर सके। रैना 4 गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए।
पढ़ें: गुंताशवीर सिंह के पहले टी-20 शतक से जीता हरियाणा
इसके जवाब में सर्विसेज ने छह विकेट पर 137 रन बनाए।
इस जीत से उत्तर प्रदेश के पांच मैचों में 16 अंक हो गए हैं। महाराष्ट्र और उत्तराखंड के भी इतने ही अंक हैं जबकि सर्विसेज और बड़ौदा 12-12 अंक के साथ सुपरलीग की दौड़ में बनी हुई हैं।