×

U-19 टेस्ट : यश्स्वी-वैभव का शतक, भारत ने द. अफ्रीका पर कसा शिकंजा

भारत की तरफ से पहली पारी में यश्स्वी 173 रन जबकि वैभव कांडपाल 120 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 27, 2019 7:11 PM IST

इंडिया-अंडर-19 टीम ने यहां ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया है। मेहमान टीम अपनी पहली पारी में महज 152 रनों पर ढेर हो गई थी।

इंडिया अंडर-19 टीम ने अपनी पहली पारी में 395 रनों का स्कोर बना उस पर 243 रनों की बढ़त ले ली। मैच के दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के दो विकेट सिर्फ 50 रनों पर ही गिरा दिए हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत से 193 रन पीछे है।

भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में यश्स्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 220 गेंदों का सामना कर 173 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 24 चौका और एक छक्का मारे। उनके अलावा वैभव कांडपाल 120 रनों की पारी खेली। वैभव ने अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और दो छक्के लगाए।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उसने 33 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। ये विकेट रुआन टेरब्लांके (2), थामांस्का खुमालो (3) के थे।

TRENDING NOW

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मैथ्यू मोटगोमेरी 34 और आंदिले मोकगाकाने 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।