रितिक चटर्जी ने लिए तीन विकेट, बंगाल ने झारखंड को आठ विकेट से रौंदा

सुपर लीग राउंड में बंगाल ने दूसरी जीत दर्ज कर चार अंक कमाए।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 10, 2019 7:07 PM IST

लेग स्पिनर रितिक चटर्जी (12 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद श्रीवत्स गोस्वामी (50 गेंद में नाबाद 86) की विस्फोटक बल्लेबाजी से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली टी20 सीरीज के सुपर लीग ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां झारखंड को 42 गेंद शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। सुपरलीग में तीन मैचों में झारखंड की ये पहली हार और बंगाल की दूसरी जीत है। इस जीत से बंगाल को चार अंक मिले।

ये भी पढ़ें: खुशी है कि मेरे ‘स्मार्ट वर्क’ ने मुझे अच्छे नतीजे दिलाए: शिखर धवन

Powered By 

कप्तान इशान किशन के बिना खेल रहे झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए। बंगाल ने महज 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए। बंगाल के लिए गोस्वामी ने 50 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें ऋद्धिमान साहा (16 गेंद में 24) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। झारखंड के लिए दोनों विकेट वरूण आरोन (24 रन पर दो विकेट) ने लिए।

ये भी पढ़ें: श्रीकांत वाघ, अक्षय करणीवर ने विदर्भ को उत्तर प्रदेश पर रोमांचक जीत दिलाई

टॉस गंवा कर बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही। उसके लिए अनुकूल राय सबसे अधिक 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 25 गेंद की पारी में एक चौका और दो छक्का लगाया। बंगाल के लिए रितिक ने चार ओवर में महज 12 रन देकर तीन सफलता हासिल की। आकाश दीप और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिए।