×

श्रीकांत वाघ, अक्षय करणीवर ने विदर्भ को उत्तर प्रदेश पर रोमांचक जीत दिलाई

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग राउंड में विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को 10 रनों से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 10, 2019 6:51 PM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग राउंड में विदर्भ टीम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 10 रनों से शानदार जीत दर्ज की। विदर्भ की जीत के नायक श्रीकांत वाघ और अक्षय करणीवर रहे। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम को 133/9 पर रोका और करीबी मैच में विदर्भ को जीत दिलाई।

यूपी के कप्तान अक्षदीप नाथ ने टॉस जीतने के बाद विदर्भ को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। अथर्व तायडे और जीतेश शर्मा ने विदर्भ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। आठवें ओवर में जीतेश (22) अंकित चौधरी की गेंद पर बोल्ड हुए, जिसके बाद 11वें ओवर में अथर्व भी 41 रन बनाकर सौरव कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए।

ये भी पढ़ें: शेन वार्न ने बताया विराट कोहली को जल्‍द आउट करने का नुस्‍खा

77 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विदर्भ टीम की पारी संभल नहीं पाई। शलभ श्रीवास्तव ने 24 गेंदो पर 23 रन बनाकर टीम को 142/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यूपी की ओर से अंकित चौधरी और मोहसिन खान ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अंकित राजपूत और यश दयाल को एक-एक सफलता मिली।

143 रनों के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम ने तीसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया। तीसरे ओवर में उपेंद्र यादव (26) को श्रीकांत वाध ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। अगले ही ओवर में तीसरे नबंर के बल्लेबाज प्रियम गर्ग भी केवल 6 रन बनाकर रन आउट हो गए।

ये भी पढ़ें: खुशी है कि मेरे ‘स्मार्ट वर्क’ ने मुझे अच्छे नतीजे दिलाए: शिखर धवन

TRENDING NOW

सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की। समर्थ ने 39 गेंदो पर 39 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। कप्तान अक्षदीप नाथ (17) समेत मध्य और निचले क्रम के सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए। और उत्तर प्रदेश टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 133 रन बना सकी। विदर्भ की ओर से वाघ ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं अक्षय करणीवर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। रवि जंगिद और अक्षय वाखरे को एक-एक सफलता मिली।