×

शेन वार्न ने बताया विराट कोहली को जल्‍द आउट करने का नुस्‍खा

मौजूदा सीरीज में विराट दो शतक जड़ चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 10, 2019 5:14 PM IST

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली इस वक्‍त अपने करियर के शिखर पर हैं। मौजूदा सीरीज में वो दो सैकड़े जड़कर इस फॉर्मेट में अपने 41 शतक पूरे कर चुके हैं। गेंदबाज विराट को जल्‍द आउट करने के तोड़ ढूंढ़ते रहते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज स्पिनर शेन वार्न ने विराट को आउट करने का नुस्‍खा बताया है।

जानें, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे मुकाबले के अपडेट

ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो से बातचीत के दौरान वार्न ने कहा, “मैं विराट को वाइड ऑफ स्‍टंप पर गेंदबाजी करूंगा ताकि वो कवर ड्राइव खेलने की कोशिश करे। शॉर्ट कवर पर एक खिलाड़ी रहेगा। ऐसे में उसके लिए लेग साइड में शॉट खेलना भी काफी मुश्किल हो जाएगा। अगर विराट मिस कर गया तो विकेट मिलने के चांस होंगे।”

वार्न ने कहा, “एक चीज जो अक्‍सर विराट के खिलाफ टीमें नहीं करती हैं वो ये है कि वो किसी एक तरफ को मजबूती से सुरक्षित करने पर विचार नहीं करती। मेरा मानना है कि अगर आप विराट को ऑफ साइड पर गेंदबाजी कर रहे हो तो ऑफ साइड पर फिल्डिंग को काफी मजबूत रखें। इसी तरह अगर लेग साइड पर गेंद डालें तो लेग साइड पर ही फिल्डिंग को मजबूत रखें। अगर विराट को सीधी गेंदबाजी की जाएगी तो वो आसानी से दोनों तरफ शॉट लगा सकता है।”

पढ़ें:- डेविड वार्नर ने जड़ा शतक, विश्‍व कप से पहले पेश की मजबूत दावेदारी

TRENDING NOW

वार्न से पूछा गया कि क्‍या विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी हैं। इसपर उन्‍होंने कहा, “मुझसे ये सवाल एक दिन पहले भी पूछा जा चुका है। लोग मुझसे पूछते हैं कि क्‍या विराट सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से भी बड़े खिलाड़ी हैं। मैं इस बारे में अभी भी सोच रहा हूं। इस संबंध में मैं किसी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंचा हूं। एक चीज मैं कह सकता हूं कि मुझे नहीं लगता कि वनडे क्रिकेट को हमने विराट से बेहतर तरीके से हावी होते नहीं देखा है।”