ऋद्धिमान साहा का शानदार अर्धशतक, बंगाल ने गुजरात को 7 विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात और बंगाल दोनों ही टीमों का सफर खत्म हो गया है।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 12, 2019 8:58 PM IST

ऋद्धिमान साहा की अर्धशतकीय पारी के दम पर बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी सुपर लीग मैच में गुजरात को 7 विकेट से हराया। गुजरात के दिए 122 रन के लक्ष्य को बंगाल टीम ने 18.2 ओवर में हासिल कर मैच जीता। बता दें कि दोनों टीमों का सफर टूर्नामेंट में पहले ही खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 मार्च को कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे हाशिम आमला

Powered By 

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम ने निराशाजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पूरी टीम 19.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गए। अक्षर पटेल की 53 रनों की संघर्ष पूर्ण पारी की वजह से टीम 121 के स्कोर तक पहुंच पाई। पटेल ने 44 गेंदो पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। बंगाल के सयान घोष ने 3.3 ओवर में केवल 15 में शानदार पांच विकेट हॉल लिया।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियन ने पूर्व अभ्यास कैंप शुरू किया, पांड्या ब्रदर्स ने हिस्सा लिया

122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल टीम को श्रीवत्स गोस्वामी और ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर में गोस्वामी (22) के आउट होने के बाद साहा ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 46 गेंदों पर 53 रन जड़े। साहा की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से बंगाल ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच जीता।