×

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे हाशिम अमला

पिता की तबियत खराब होने के चलते हाशिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से नाम वापस लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 12, 2019 7:51 PM IST

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए वनडे स्क्वाड में लौटे हाशिम अमला सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अमला ने पारिवारिक कारणों की वजह से सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह रीजा हैंड्रिक्स की वनडे स्क्वाड में वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए वनडे स्क्वाड में लौटे मार्करम, अमला और डुमिनी

दरअसल अमला के पिता की तबियत काफी खराब है और इसी वजह से वो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। खबर की पुष्टि करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, “हाशिम ने आखिरी दो मैचों से ब्रेक मांगा है क्योंकि उनके पिता गंभीर रूप से बीमार हैं।”

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए कुसल परेरा

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए सीनियर क्रिकेटर अमला के साथ लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दूर चल रहे जेपी ड्युमिनी की भी स्क्वाड में वापसी हुई थी। वहीं शीर्ष क्रम बल्लेबाज एडेन मार्करम को भी विश्व कप से पहले वनडे टीम में मौका मिला है।

TRENDING NOW

चौथे और पांचवें वनडे के लिए बदला हुआ दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, जीन-पॉल डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शमसी, रैसी वान डेर डूसन।