अगले 5 साल तक अबू धाबी में होगा टी10 टूर्नामेंट, शाहिद आफरीदी-शेन वॉटसन लेंगे हिस्सा

टी10 क्रिकेट का आयोजन 2017 में पहली बार किया गया था।

By Indo-Asian News Service Last Published on - March 18, 2019 9:12 AM IST

इसी साल से शुरू होने जा रहे टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले पांच साल तक अबू धाबी जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अबू धाबी क्रिकेट (एडीसी) ने अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल और टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं के साथ पांच साल के लिए इस करार पर हस्ताक्षर किया है। इस करार के तहत अब टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी को देखने उमड़ी भीड़

Powered By 

पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इनग्राम, न्यूजीलैंड के ल्यूक रॉन्की और वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर ने इस साल टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: संदीप वॉरियर पर पहले से नजर रखे थी कोलकाता नाइट राइडर्स

टी10 क्रिकेट का आयोजन 2017 में पहली बार किया गया था। 90 मिनट के इस खेल में 60 गेंदें फेंकी जाती है। इसके पहले सीजन में क्रिस गेल, शोएब मलिक, शेन वॉटसन और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद शामिल थे। जिन देशों में क्रिकेट को मेन स्ट्रीम खेल की तरह नहीं देखा जाता, वहां क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के एक प्रयोग की तरह शुरू हुआ ये फॉर्मेट धीरे धीरे दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना रहा है।