×

संदीप वॉरियर पर पहले से नजर रखे थी कोलकाता नाइट राइडर्स: गेंदबाजी कोच

कोलकाता नाइट राइडर्स 24 मार्च को अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। 

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 18, 2019 8:21 AM IST

आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच ओमकार साल्वी ने कहा है कि उनकी टीम के स्काउट लंबे समय से युवा गेंदबाज संदीप वॉरियर पर नजर बनाए हुई थी। केरल के 27 वर्षीय वॉरियर को चोटिल कमलेश नागरकोटि की जगह कोलकाता टीम में शामिल किया गया है। वहीं शिवम मावी की जगह कर्नाकट के के.सी करियप्पा लेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL का प्रेशर झेलने से टीम इंडिया को विश्‍व कप में मिलेगी मदद: अशीष नेहरा

साल्वी ने रविवार को टीम की अभ्यास सेशन के दौरान कहा, “वॉरियर ने घरेलू सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे स्काउट ने उन्हें देखा और उनके नाम की सिफारिश की। कोलकाता इस तरह के अलग गेंदबाजों को टीम में शामिल कर खुशनसीब महसूस कर रहा है। हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।”

वॉरियर ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से 12 विकेट चटकाए थे। दूसरी ओर, करियप्पा ने आईपीएल में पंजाब के लिए 10 मैचों में कुल आठ विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: चोटिल शिवम मावी की जगह KKR ने केसी करियप्‍पा को किया शामिल

TRENDING NOW

साल्वी ने कहा, “उन्होंने पूरे साल सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया। वो टीम में जगह पाने हकदार हैं और इसलिए वह यहां हैं। उन्होंने खुद को काफी बेहतर गेंदबाज के रूप में विकसित किया है।”