टी10 क्रिकेट लीग: बंगाल टाइगर्स ने टीम श्रीलंका को 6 विकेट से हरा पांचवें नंबर पर कब्जा किया

सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी दोनों टीमों के बीच पांचवें नंबर का विजेता चुनने के लिए मैच हुआ था।

By Gunjan Tripathi Last Published on - December 17, 2017 10:17 AM IST

टी10 क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी बंगाल टाइगर्स और टीम श्रीलंका के बीच पांचवें नंबर के लिए हुए मैच में बंगाल टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है। शारजाह में खेले गए मैच में सबसे ज्यादा 65 रन श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ने बनाए लेकिन उनकी ये अर्धशतक पारी भी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सकी। बंगाल टाइगर्स के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां बनाकर श्रीलंका के दिए 116 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-league-2017-rilee-rossouws-half-century-help-maratha-arabians-beat-punjabi-legends-by-14-runs-to-reach-semi-final-670471″][/link-to-post]

Powered By 

बंगाल टाइगर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भानुका राजपक्षे और दिलशान मुनावीरा ने टीम श्रीलंका को बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालांकि मुनावीरा 11 रन बनाकर अनवर अली के ओवर में आउट हो गए। राजपक्षे तो एक छोर से टिके रहे लेकिन दूसरी तरफ कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। राजपक्षे के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 15 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। नौवें ओवर में नवीद ने राजपक्षे को बोल्ड कर श्रीलंका टीम को बड़ा झटका। टीम श्रीलंका ने 10 ओर में 4 विकेट खोकर 115 रन बनाए।

116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल टाइगर्स टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। बंगाल टीम की ओर से सबसे ज्यादा 36 रन जॉनसन चार्ल्स ने बनाए। साथ ही टॉम कोहलर ने 24 और डेविड मिलर ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। इन छोटी-छोटी साझेदारियों की मदद से बंगाल टाइगर्स ने बिना किसी बड़ी पारी के 9.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।