टी10 क्रिकेट लीग: पंजाबी लेजेंड्स को 14 रनों से हराकर मराठा अरेबियंस सेमीफाइनल में पहुंची
शारजाह में खेले गए प्लेऑफ मैच में मराठा अरेबियंस के बल्लेबाज रिली रोसो ने 67 रनों की पारी खेली।
टी10 क्रिकेट लीग के तीसरे प्लेऑफ मैच में मराठा अरेबियंस ने पंजाबी लेजेड्स को 14 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैन ऑफ द मैच रहे बल्लेबाज रिली रोसो की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाबी टीम के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाबी टीम के सलामी बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पंजाबी लेजेंड्स टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 113 रन बनाए।
पंजाबी लेजेंड्स के कप्तान मिसबाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो उनकी टीम के पक्ष में नहीं गया। फहीम अशरफ ने मराठा अरेबियंस को दो शुरुआती झटके दिए। पहले उन्होंने एलेक्स हेल्स को शून्य पर रन आउट किया, उसके बाद कामरान अकमल को भी 8 रन के स्कोर पर कैच आउट करा पवेलियन भेजा। यहां से रिली रोसो ने असगर असगर स्टेनिकज़ाई के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 61 रनों की साझेदारी बनी। इसी बीच रोसो ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी के पांचवें ओवर में असगर भी फहीम अशरफ के शिकार बने। रोसो नौवे ओवर कर क्रीज पर टिके रहे और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। रोसो ने केवल 27 गेंदो में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से मराठा अरेबियंस ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकरल 130 रन बनाए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-league-2017-pakhtoons-thrash-team-sri-lanka-by-27-runs-670133″][/link-to-post]
131 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी पंजाबी टीम की शुरुआत अच्छी रही। 25 के स्कोर पर उमर अकमल के आउट होने के बाद ल्यूक रॉन्की और शोएब मलिक ने पारी को संभाला। रॉन्की ने शानदार अर्धशतक लगाया, दोनों के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी बन चुकी थी और मैच पूरी तरह पंजाबी लेजेंड्स के कब्जे में था। नौवे ओवर में ड्वेन ब्रावो ने मलिक को एलबीडबल्यू आउट कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। मलिक के आउट होने के बाद दसवें ओवर में रॉन्की रन आउट हो गए। यहां से मैच पूरी तरह मराठा अरेबियंस के हाथ में आ गया। पुछल्ले बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट और फहीम अशरफ टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाबी टीम 10 ओवर में केवल 3 विकेट खोने के बाद भी 116 रन ही बना सकी।