फिंच ने टी-20 ब्‍लास्‍ट में 46 गेंदों पर ठोका शतक, सर्रे 9 विकेट से जीता

फिंच और जेसन रॉय ने पहले विकेट पर 194 रन की साझेदारी की।

By Kamlesh Rai Last Updated on - August 4, 2018 4:21 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्‍तान एरोन फिंच  का शानदार फॉर्म काउंटी में भी जारी है। फिंच के नाबाद शतक की बदौलत उनकी टीम सर्रें ने टी-20 ब्‍लास्‍ट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को खेले गए मैच में मिडिलसेक्‍स को 9 विकेट से रौंद दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kia-super-league-smriti-mandhana-hits-century-for-western-storm-agianst-lancashire-thunder-732224″][/link-to-post]

Powered By 

मिडिलसेक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर पॉल स्‍टर्लिंग (109) के शतक की बदौलत मिडिलसेक्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए।

222 रन के बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सर्रे की टीम ने ओपनर फिंच की शतकीय पारी और जेसन रॉय के तेजतर्रार 84 रन की बदौलत 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया।

फिंच और रॉय ने पहले विकेट पर 194 रन की साझेदारी कर सर्रे को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। फिंच ने 52 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्‍के लगाए जबकि रॉय ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्‍के लगाए।


मौजूदा टूर्नामेंट में फिंच का यह दूसरा शतक है। गौरतलब है कि फिंच ने हाल में जिम्‍बाब्‍वे में संपन्‍न टी-20 ट्राई सीरीज में रिकॉर्ड 172 रन की पारी खेली थी। जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी बल्‍लेबाज का सर्वाधिक निजी स्‍कोर है। हालांकि इस दौरान वो वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चुक गए थे। गेल ने आईपीएल में 175 रन की पारी खेली थी।