×

World Cup 2021 में वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, Kieron Pollard ने दी नए टैलेंट खोजने की सलाह

T20 World Cup 2021: गुरुवार को कीरोन पोलार्ड की टीम को श्रीलंका के हाथों 20 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 05, 2021, 03:16 PM (IST)
Edited: Nov 05, 2021, 03:16 PM (IST)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शुक्रवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के अलावा एक और टूर्नामेंट शुरू करने के लिए कहा है, जिससे नए टैलेंट का पता लगाया जा सके.

गुरुवार को पोलार्ड की टीम को श्रीलंका के हाथों 20 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिससे गत चैंपियन वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. टीम में ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को रखने जाने पर कप्तान से कई सवाल पूछे गए.

ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अगली पीढ़ी को शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर पोलार्ड ने कहा’ “मुझे इस सवाल को सुनकर खुशी हुई. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसने हमें पिछले कुछ समय से परेशान किया है. आप जानते हैं पिछले 10 सालों या उससे भी ज्यादा समय से कोई नया टैलेंट नहीं आया है, जिसकी वजह से अपने वही लोगों को मौका देना पड़ रहा है, जो टी20 खेल रहे हैं. सीपीएल के अलावा एक और टूर्नामेंट करवाने की जरूरत है, जिससे हमें नए टैलेंट मिल सके.”

TRENDING NOW

दो टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे, जिससे टीम पर बड़ा असर पड़ेगा. पोलार्ड ने कहा कि नए टैलेंट के न होने से बार-बार उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देना पड़ रहा है जो लंबे समय से टीम में खेल रहे हैं.