×

यह दो टीमें टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलेगी, सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. इसके बाद नौ जून को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 29, 2024, 11:18 PM (IST)
Edited: May 29, 2024, 11:18 PM (IST)

नई दिल्ली. अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है. टी-20 विश्व कप के आयोजन से पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनलिस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

सुनील गावस्कर ने उन दो टीमों के नाम बताया है जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकती है. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली थी.

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. इसके बाद नौ जून को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी.

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का शेड्यूल:

5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय- 8:00 PM

TRENDING NOW

गावस्कर ने पाकिस्तान को नहीं माना सेमीफाइनल का दावेदार

बता दें कि पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को चुना है. गावस्कर ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल का दावेदार नहीं माना है.