This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
T20 World Cup 2024: MI के इस बॉलर ने लगाई पाकिस्तान टीम की वाट
कप्तान बाबर आजम और शादाब खान की जुझारू पारियों से पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए मैच में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर अमेरिका के खिलाफ सात विकेट पर 159 रन बनाए.
Written by Vanson Soral
Published: Jun 06, 2024, 11:12 PM (IST)
Edited: Jun 06, 2024, 11:21 PM (IST)

T20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान इस मैच से वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज कर रही है जिसमें उसकी बल्लेबाजी की पोल खुल गई है. पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा अमेरिका के गेंदबाज नोस्तुश केनजिगे ने परेशान किया. नोस्तुश ने अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए जिसमें 2 विकेट तो एक ही ओवर में बैक टू बैक गेंदों पर झटके. इस तरह पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी.
अमेरिका के गेंदबाज नोस्तुश केनजिगे ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी. नोस्तुश ने सबसे पहले तीसरे ओवर में उस्मान खान को अपना शिकार बनाया और फिर 13वें ओवर में शादाब खान और आजम खान को लगातार 2 गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. आपको जानकार हैरानी होगी कि नोस्तुश केनजिगे का IPL की फ्रैंचाइजी MI से गहरा ताल्लुक है.
दरअसल, नोस्तुश केनजिगे अमेरिका में खेली जाने वाली MLC लीग में MI न्यूयॉर्क का हिस्सा हैं जबकि UAE में खेली जाने वाली ILT20 लीग में MI एमिरेट्स के लिए खेलते हैं. दुनिया की 2 शानदार लीग में खेलने का फायदा अमेरिका के इस गेंदबाज को पाकिस्तान के खिलाफ मिला और यही वजह रही कि उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों से पाला पड़ते ही अपनी गेंदों से कहर बरपा दिया.
Pakistan set a target score of 160 for #TeamUSA ! 🎯
Nosthush Kenjige put up 3 wickets in the innings! 💪💪
Can our batters chase down this total? 🏏
Follow live 📺: Willow TV#T20WorldCup | #USAvsPK pic.twitter.com/XZIztWFuWS— USA Cricket (@usacricket) June 6, 2024TRENDING NOW
अमेरिका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नोस्तुश केनजिगे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. सौरभ नेत्रवलकर ने 18 रन पर दो विकेट हासिल किए.