×

बांग्लादेश की टीम में दो दिग्गजों की होगी वापसी, Champions Trophy में कमबैक कर मचाएंगे धमाल

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. टीम में दो दिग्गज वापसी के लिए तैयार हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Dec 22, 2024, 03:13 PM (IST)
Edited: Dec 22, 2024, 03:13 PM (IST)

Shakib and Tamim Come Back in Bangladesh Team: साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. इस टूर्नामेंट के लिए अभी से सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है. अभी तक टूर्नामेंट का ऑफिशियल शेड्यूल सामने नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट में बांग्लादेश का पहला मुकाबला भारत से होगा.

बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खास तैयारी में जुटी है. चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के दो दिग्गज वापसी करने वाले हैं. दरअसल, बांग्लादेश के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए एक्शन में दिख सकते हैं.

बांग्लादेश को मिलेगा दो दिग्गजों का साथ

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश की टीम ने इन दोनों दिग्गजों की वापसी होना तय है. इन दोनों के कमबैक से बांग्लादेश की टीम को काफी मजबूती मिलेगी. बांग्लादेश की टीम यही चाहेगी कि इन दोनों दिग्गज का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहे और दोनों विरोधी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करें. आपको बता दें कि तमीम और शाकिब दोनों लंबे समय से बांग्लादेश की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं.

तमीम इकबाल आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में सितंबर 2023 में खेलने उतरे थे. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में खेला था. इस मैच के बाद तमीम बांग्लादेश टीम से बाहर हो गए थे. उनकी वापसी को लेकर पहले भी चर्चाएं हुई थी हालांकि उनका कमबैक नहीं हो पाया था और वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

दूसरी ओर शाकिब अल हसन की बात करें तो शाकिब आखिरी बार बांग्लादेश के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे. शाकिब ने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. शाकिब ने इस मैच के बाद से बांग्लादेश के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है.

TRENDING NOW

तमीम ने शुरू की तैयारी

तमीम इकबाल ने तो बांग्लादेश की टीम में और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. वह मैदान पर वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. गौरतलब है कि तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने 243 वनडे में 14 शतक और 56 अर्धशतक की मदद से 8357 रन बनाए हैं. तमीम का बल्ला अगर फॉर्म में रहा तो बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर करते हुए नजर आ सकती है.