तमीम इकबाल ने परिवार पर एसिड अटैक की खबर को खारिज किया

बांग्लादेशी क्रिकेटर ने ट्वीट कर कहा कि निजी कारणों से ही छोड़ा था एसेक्स क्लब।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - July 12, 2017 12:50 PM IST
तमीम इकबाल © AFP
तमीम इकबाल © AFP

बांग्लादेश के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल हाल ही में एसेक्स क्रिकेट क्लब से जुड़े थे लेकिन केवल एक मैच खेलने के बाद ही इकबाल क्लब से अलग हो गए और बांग्लादेश लौट आए। इसके बाद एक बांग्लेदेशी अखबार ने इकबाल की पत्नी आएशा सिद्दीकी पर इंग्लैंड में एसिड अटैक होने की खबर छापी थी। अखबार का दावा था कि इकबाल ने इसी वजह से क्लब छोड़ा था। हालांकि तमीम ने एक ट्वीट से इस खबर को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने अकाउंट से ट्वीट किया कि, “मेरे परिवार के खिलाफ किसी भी प्रकार के हमले की रिपोर्ट झूठी हैं। निजी कारणों की वजह से एसेक्स की सीजन बीच में छोड़ना पड़ा।”


बांग्लादेश डेली स्टार नाम के इस अखबार ने दावा किया गया था कि इकबाल, उनकी पत्नी आयेशा सिद्दिकी और उनके एक साल के बेटे जब एक रेस्त्ररां में खाना खा रहे थे तब किसी ने उन पर एसिड से हमला कर दिया। हालांकि हमले में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। एसेक्स क्लब ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर लिखा था कि, “एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ये घोषित करता है कि विदेशी खिलाड़ी तमीम इकबाल निजी कारणों की वजह से तुरंत प्रभाव के साथ क्लब से अलग हो गए हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और हम इस बात की सराहना करेंगे अगर ऐसे समय ने उनकी निजता का सम्मान किया जाय।” इकबाल ने इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 128 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। [ये भी पढ़ें: ट्विटर ने किया राहुल द्रविड़-जहीर खान का स्वागत, रवि शास्त्री का उड़ा मजाक]

इकबाल ने अपने करियर में कुल 173 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5,743 रन बनाए हैं। इकबाल के नाम 9 वनडे शतक और 38 अर्धशतक हैं। वहीं टी20 प्रारूप में ही उनका बल्ला खूब बोला है। 56 मैचों में इकबाल ने 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1,202 रन जड़े हैं।