×

BAN VS PAK: तस्कीन- मुस्तफिजुर की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया

तस्किन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 21, 2025, 06:54 AM (IST)
Edited: Jul 21, 2025, 06:54 AM (IST)

BAN VS PAK 1st T20I: तस्कीन अहमद (03/22) और मुस्तफिजुर रहमान (02/06) की घातक गेंदबाजी के बाद परवेज हुसैन के नाबाद अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.

पाकिस्तान के दिए 111 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. परवेज हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

110 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, कप्तान लिटन दास के फैसले को बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सही साबित किया और पाकिस्तान टीम को 19.3 ओवर में महज 110 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 44 रन फखर ज़मान ने बनाए, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 34 गेंद की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाए, इसके अलावा टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. खुशदिल शाह ने 17 और अब्बास अफरीदी ने 22 रन बनाए, शेष 8 बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच पाए.

तस्कीन और मुस्तफिजुर ने गेंद से बरपाया कहर

बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मुस्तफिजुर रहमान ने भी घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लेने में सफलता पाई, महेदी हसन और तंजिम हसन साकिब ने 1-1 विकेट लिए, वहीं तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

TRENDING NOW

बांग्लादेश ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को सलमान मिर्जा ने एक के बाद एक दो झटके दिए. सात के स्कोर पर बांग्लादेश ने ओपनर तंजिद हसन और कप्तान लिटन दास का विकेट खो दिया, इसके बाद परवेज हुसैन एमोन और तौहिद हृदय ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. 80 के स्कोर पर तौहिद 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जाकेर अली ने परवेज के साथ मिलकर 32 रन जोड़े और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी, बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. परवेज 56 और जाकेर अली 15 रन पर नाबाद रहे, परवेज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.