×

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले ?

रणजी ट्रॉफी दो चरणों में आयोजित की जाएगी. टूर्नामेंट का पहला चरण 15 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर तक चलेगा, दूसरा चरण 22 जनवरी से शुरू होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 15, 2025, 06:31 AM (IST)
Edited: Jun 15, 2025, 06:31 AM (IST)

NZ Tour of India: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सीमित ओवरों की सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 2026 की शुरुआत में खेली जाएगी। वडोदरा, राजकोट और इंदौर में क्रमश: 11, 14 और 18 जनवरी को एकदिवसीय मैच होंगे.

वहीं 21 से 31 जनवरी तक पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज 2026 पुरुष टी20 विश्व कप से पहले होगी. टी-20 मैच नागपुर (21 जनवरी), रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेले जाएंगे.

28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र का होगा आगाज

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को घोषणा की कि 2025-26 का घरेलू टूर्नामेंट 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा और 3 अप्रैल 2026 को सीनियर महिला इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी के साथ समाप्त होगा. बीसीसीआई की शीर्ष परिषद द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, दलीप ट्रॉफी और सीनियर महिला चैलेंजर टूर्नामेंट अब क्षेत्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई छह क्षेत्रीय टीमों के बीच खेले जाएंगे। क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा टीमों का चयन किया जाएगा. शीर्ष परिषद ने यह भी बताया कि आयु वर्गों में प्लेट ग्रुप पुनर्गठन शुरू किया गया है. इसके अनुसार, निचली छह टीमों को सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के लिए प्लेट ग्रुप में रखा जाएगा, आगे चलकर एलीट और प्लेट ग्रुप के बीच केवल एक टीम को प्रमोट/रेलीगेट किया जाएगा.

दो चरणों में आयोजित की जाएगी रणजी ट्रॉफी

2025-26 के घरेलू कार्यक्रम में प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी दो चरणों में आयोजित की जाएगी. टूर्नामेंट का पहला चरण 15 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर तक चलेगा, दूसरा चरण 22 जनवरी से शुरू होगा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में अब पारंपरिक नॉकआउट की बजाय सुपर लीग चरण शामिल होगा, इसमें प्रत्येक टीम लीग में तीन मैच खेलेगी, जिसके बाद ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ की शीर्ष टीम फाइनल में भाग लेगी.

जहां तक नए टूर्नामेंट ग्रुपिंग प्रारूपों का सवाल है, विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और पुरुष अंडर 23 स्टेट ‘ए’ ट्रॉफी जैसे प्रमुख टूर्नामेंट चार एलीट ग्रुप के साथ एक प्लेट ग्रुप मॉडल के अनुसार होंगे. दूसरी ओर, अधिकांश जूनियर और महिला टूर्नामेंट (अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23) को पांच एलीट के साथ एक प्लेट ग्रुप संरचना में स्थानांतरित कर दिया गया है.

2025-26 सत्र के लिए रणजी ट्रॉफी का ग्रुप

एलीट ए: तमिलनाडु, बड़ौदा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, नागालैंड

एलीट बी: सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, गोवा

Elite C: गुजरात, हरियाणा, सर्विसेज, बंगाल, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड, असम

Elite D: मुंबई, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी

TRENDING NOW

प्लेट: मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश