×

मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट इस आईपीएल ट्रॉफी से पांच स्तर ऊपर है, विराट कोहली का बड़ा बयान

विराट कोहली के कैबिनेट को इस ट्रॉफी का 18 साल से इंतजार था. और तीन जून 2025 को यह खत्म हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया. और आखिरकार पहली बार बेंगलुरु ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद विराट कोहली बहुत इमोशनल हो गए...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 04, 2025, 12:38 AM (IST)
Edited: Jun 04, 2025, 12:38 AM (IST)

विराट कोहली के कैबिनेट को इस ट्रॉफी का 18 साल से इंतजार था. और तीन जून 2025 को यह खत्म हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया. और आखिरकार पहली बार बेंगलुरु ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद विराट कोहली बहुत इमोशनल हो गए थे. कोहली ने कहा कि उन्हें इस ट्रॉफी का बहुत इंतजार था. इस बीच जब कोहली से टेस्ट क्रिकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए अब भी सर्वोपरि है.

कोहली ने कहा, ‘यह लम्हा मेरे करियर के सबसे बड़े लम्हों में हैं लेकिन फिर भी मैं इसे टेस्ट क्रिकेट से पांच दर्जा नीचे रखूंगा. मैं टेस्ट क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं. और मेरी नजर में यह क्रिकेट का सबसे शुद्ध प्रारूप है. मैं युवाओं से अपील करूंगा कि अपना दिल और आत्मा टेस्ट क्रिकेट को दें.’

कोहली ने कहा, ‘अगर आपने टेस्ट क्रिकेट अच्छा खेला हो तो आप पूरी दुनिया में कहीं भी जाएं तो लोग आपसे हाथ मिलाकर कहते हैं, ‘आपने बहुत अच्छा खेला.’ आपको टेस्ट क्रिकेट ही असली सम्मान दिलाता है.’

TRENDING NOW

कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उनके इस फैसले से फैंस काफी हैरान थे. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाए. कोहली के बिना ही इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी.