This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
NEP vs UAE: नेपाल में फिर दिखी क्रिकेट को लेकर दीवानगी, बारिश में भी डटे रहे फैंस
ACC प्रीमियर कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अगर नेपाल की टीम जीत हासिल कर लेती है तो उसे एशिया कप में खेलने का टिकट मिल जायेगा.
Written by Vanson Soral
Published: May 01, 2023, 07:32 PM (IST)
Edited: May 01, 2023, 07:32 PM (IST)

भारत के पड़ोसी देशों में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है लेकिन नेपाल के लोग क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल खेलना और देखना पसंद करते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में नेपाल में भी क्रिकेट देखने वाले फैंस की तादाद में भारी इजाफा हुआ है और अब आलम ये है कि अपनी नेशनल टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं. यही नहीं पिछले दिनों स्टेडियम भरे होने के बावजूद लोग स्टेडियम में लगे पेड़ों पर चढ़कर मैच का लुत्फ लेते नजर आये.
नेपाल की टीम इस समय एशिया कप 2023 में जगह बनाने की कोशिश में लगी है. दरअसल, नेपाल और UAE के बीच कीर्तिपुर के टीयू ग्राउंड में ACC प्रीमियर कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. हालांकि बारिश के कारण 27.3 ओवर का ही खेल इस मैच में हो सका है. UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 9 विकेट 106 रन पर ही खो दिये हैं और ऐसे में मेहमान टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है.
इस मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए नेपाल के फैंस टीयू ग्राउंड में भारी तादाद में नजर आये और जोरदार बारिश के बावजूद स्टेडियम में डटे रहे. फैंस को उम्मीद थी कि बारिश रुकने के बाद मैच खेला जायेगा लेकिन मैच को अगले दिन के लिये टाल दिया गया.
इस दौरान मैच की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें स्टेडियम का पूरा स्टैंड छातों से पटा हुआ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब नेपाल में क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
Thank you to our amazing supporters for always being there for us, rain or shine! Your unconditional love and resilience toward our team mean everything to us. Our cricket would not be possible without you. Jai Nepal! ????#NEPvUAE | #ACCPremierCup | #RoadToAsiaCup | #weCAN pic.twitter.com/wreRpKMUUM
— CAN (@CricketNep) May 1, 2023
TRENDING NOW
गौरतलब है कि ACC प्रीमियर कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अगर नेपाल की टीम जीत हासिल कर लेती है तो उसे एशिया कप में खेलने का टिकट मिल जायेगा. ACC Premier Cup फाइनल के विजेता को भारत और पाकिस्तान के साथ एशिया कप के ग्रुप में रखा जाएगा.