ENG vs IND: एजबेस्टन में आगे भी खूब बनेंगे रन, यशस्वी जायसवाल ने बढ़ाई गेंदबाजों की टेंशन

ENG vs IND: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन सेंचुरी बनाने के बहुत करीब दिख रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरे टेस्ट में सेंचुरी लगा देंगे. लेकिन बेन स्टोक्स की एक गेंद पर वह आउट हो गए. हालांकि वह गेंद भी आउट होने वाली नहीं लग रही थी. पर इसे जायसवाल ने खेल का हिस्सा बताया. इसके साथ ही उन्होंने शतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 3, 2025 7:38 AM IST

बर्मिंगम: भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शतक से चूक गए. लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसे खेल का हिस्सा बताया. जायसवाल अगर ऐसा कर लेते तो यह लगातार दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से निकला शतक होता. जायसवाल ने बुधवार को एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच के बारे में चर्चा की.

एजबेस्टन की पिच के बारे में जायसवाल ने कहा कि यह लीड्स के मुकाबले बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मददगार है. उन्होंने कहा कि लीड्स में ज्यादा सीम मूवमेंट थी. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 310 रन था. कप्तान शुभमन गिल नाबाद 114 रन बनाकर लौटे. वहीं जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली थी.

Powered By 

यह सब खेल का हिस्सा

जायसवाल लगातार दूसरे टेस्ट में सेंचुरी बनाने के बहुत करीब पहुंच गए थे. लेकिन बेन स्टोक्स की एक शॉर्ट पिच गेंद को कट करने के प्रयास में वह विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

उन्होंने कहा, ‘इस तरह से आउट होना निराशाजनक है. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. लेकिन साथ ही इसी वक्त मैं खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं. मैं यह भी तरीका निकालने की कोशिश करना चाहता हूं कि इन परिस्थितियों में क्या अच्छा हो सकता है. प्लान हमेशा मेरे दिमाग में होते हैं.’

बल्लेबाजी करने में आता है मजा

इंग्लैंड के खिलाफ कमाल के रिकॉर्ड से बैटिंग करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आता है. शुरुआत में मैं सेशन के लिए खेल रहा था. और वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. विकेट भी थोड़ा धीमा था. लीड्स के मुकाबले यहां कम सीम मूवमेंट और उछाल है.’

गिल की तारीफों के बांधे पुल

जायसवाल ने 199 गेंद पर शतक लगाने वाले गिल की भी तारीफ की. यह बतौर कप्तान गिल की लगातार दूसरी सेंचुरी है. इससे पहले लीड्स में भी उन्होंने शतक लगाया था. जायसवाल ने कहा, ‘जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह कमाल है. एक कप्तान के तौर पर भी वह कमाल है. उनके दिमाग में सब कुछ स्पष्ट है कि क्या करना है. हम अच्छी परिस्थिति में हैं. और हम जहां तक हो सके बल्लेबाजी करना चाहेंगे.’

उन्होंने अपने आत्मविश्वास के बारे में कहा कि यह बहुत मजबूत है.