टिम साउदी ने किया संन्यास का ऐलान, टेस्ट में छ्क्के मारने में रोहित-सहवाग से भी आगे
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज पेसर ने कहा कि अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह संन्यास ले लेंगे. साउदी ने हेमिल्टन टेस्ट, जो उनका घरेलू टेस्ट भी होगा, के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे.
35 साल के साउदी के नाम 104 टेस्ट मैच में 385 विकेट हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट के लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सर रिचर्ड हैडली (431) के बाद इस फॉर्मेट में उन्होंने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए. 19 साल की उम्र में साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ ही मार्च 2008 में अपना डेब्यू किया था. साउदी ने हालांकि साफ कर दिया है कि अगर उनकी टीम अगले साल जून में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो वह उस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड को इस सीरीज में 3-0 से जीत मिली थी. वह भारत में न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. वहीं 2012 के बाद पहली बार किसी टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. साउदी ने टेस्ट फॉर्मेट से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों के फॉर्मेट पर अभी कोई फैसला नहीं किया है.
अपने संन्यास पर उन्होंने कहा, ‘बड़े होते समय मैंने कभी भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने के बारे में नहीं सोचा था. 18 साल तक इस टीम के लिए खेलना मेरे जीवना का सबसे बड़ा सम्मान और खुशकिस्मती है. लेकिन अब सही वक्त लगता है जब मुझे इस खेल से अलग हो जाना चाहिए जिसने मुझे इतना कुछ दिया है. टेस्ट क्रिकेट का मेरे मन में एक विशेष स्थान है. तो उसी टीम के खिलाफ जिसके खिलाफ मेरे करियर का आगाज हुआ इतनी बड़ी सीरीज खेलना, और उन तीन मैदानों पर जो मेरे लिए बहुत खास रहे हैं, न्यूजीलैंड के लिए अपना करियर समाप्त करने का सही वक्त लगते हैं.’
अपने करियर में साउदी ने कुल 770 विकेट लिए हैं. वह न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी से आगे हैं. अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह टेस्ट में 300, वनडे में 200 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.
छक्के मारने में सहवाग से आगे
साउदी के नाम टेस्ट में 2185 रन हैं. उन्होंने 93 छक्के लगाए हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा से भी आगे हैं.