विलियमसन की जगह टॉम लैथम होंगे न्यूजीलैंड के कप्तान

केन विलियमसन आईपीएल 10 में खेल रहे हैं

By Anoop Dev Singh Last Published on - April 6, 2017 5:50 PM IST
टॉम लैथम © Getty Images
टॉम लैथम © Getty Images

बांग्लादेश और आयरलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में लैथम को कप्तान बनाया गया है। विलियमसन के अलावा मार्टिन गप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मिचेल मैक्लेघन, कोरे एंडरसन, मैट हेनरी, कोलिन डी ग्रांडहोम भी आईपीएल में खेल रहे हैं। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

टीम में तेज गेंदबाज सेठ रांसे और ऑलराउंडर स्कॉट कुगेलेजिन को पहली बार टीम में जगह मिली है। हाल ही में न्यूजीलैंड के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने जाने वाले नील वैग्नर को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, उन्होंने 5 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज हैमिश बेनेट, हेनरी निकोलस और कॉलिन मुनरो को वापस बुलाया है। साथ ही हरफमनमौला खिलाड़ी जॉर्ज वॉर्कर की भी वापसी हुई है।[ये भी पढ़ें- मिस्बाह उल हक ने किया संन्यास का ऐलान]
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने नए खिलाड़ियों के चयन पर कहा, “यह युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका देने का अच्छा अवसर है। साथ ही यह उन खिलाड़ियों के लिए इनाम भी है जो टीम में वापसी करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “नील वैग्नर ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने प्रतिदिन अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है। उन्होंने फोर्ड ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया जिसका उन्हें इनाम मिला।”

Powered By 

टीम: टॉम लैथम (कप्तान), हैमिश बेनेट, नील ब्रूम, स्कॉट कुगेलेजिन, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, जीतन पटेल, सेठ रेंस, ल्यूक रॉन्की, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, जॉर्ज वॉर्कर