×

ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में जड़ा धमाकेदार शतक, डे नाइट टेस्ट मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मिले दो जीवनदान का फायदा उठाया और टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ दिया. हेड ने अपना शतक सिर्फ 111 गेंदों में पूरा किया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 07, 2024, 01:35 PM (IST)
Edited: Dec 07, 2024, 04:02 PM (IST)

Travis head Records:ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी है. एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड ने धमाकेदार शतक जड़ा. ट्रैविस हेड का यह शतक डे नाइट टेस्ट मैच का सबसे तेज शतक है. उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मिले दो जीवनदान का फायदा उठाया और अपने घर में टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ दिया. हेड को 76 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला, जब मोहम्मद सिराज ने उनका कैच छोड़ दिया. इसके अगले ओवर में स्लिप में उनका कैच छूटा.

हेड ने जड़ा डे नाइट टेस्ट का सबसे तेज शतक

हेड ने अपना शतक सिर्फ 111 गेंदों में पूरा किया, जो डे नाइट टेस्ट मैच का सबसे तेज शतक है. इससे पहले हेड ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में डे नाइट टेस्ट मैच में 112 गेंद में शतक जड़ा था. उन्होंने दो साल पुराना खुद का रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिया. ट्रेविस हेड ने यह शतक अपने नवजात बच्चे और पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को डेडिकेट किया. ट्रेविस हेड 141 गेंद में 17 चौके और चार छक्के की मदद से 140 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए.

डे नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक (गेंदों का सामना)

111 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम भारत, एडिलेड 2024
112 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम इंग्लैंड, होबार्ट 2022
125 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड 2022
139 गेंद- जो रूट बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन 2017
140 गेंद- असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2016

इसके अलावा ट्रैविस हेड ने एक और कीर्तिमान बनाया है. ट्रैविस हेड ने डे नाइट टेस्ट मैच में तीसरा शतक जड़ा है. वह लाबुशेन (चार शतक) के बाद डे नाइट टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

TRENDING NOW

डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज़्यादा शतक

04- मार्नस लाबुशेन
03- ट्रैविस हेड
02- असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने