ट्रैविस हेड की धमाकेदार पारी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया
ए़डिलेड में खेले गए चौथे वनडे में हेड ने 96 रनों की पारी खेली।
एडिलेड में खेले जा रहे चौथे वनडे में ट्रैविस हेड की 96 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया है। चौथे वनडे में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 44.5 ओवर में 196 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज हेड ने 107 गेंदो पर 15 चौकों की मदद से 96 रन बनाए लेकिन वो शतक बनाने से चूक गए। टिम पेन की नाबाद 25 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-vs-india-3rd-test-day-3-virat-kohli-resist-on-johannesburgs-deadly-pitch-visitors-lead-by-93-runs-at-lunch-681083″][/link-to-post]
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया। शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज (जेसन रॉय, जॉनी बियरस्टो, जो रूट, जॉस बटलर) शून्य पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। पैट कमिंस ने 10 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं जॉश हेजलवुड और एंड्रयू टाय ने 3-3 विकेट झटके। निचले क्रम के बल्लेबाज क्रिस वोक्स की 78 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड 196 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाया।
197 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खास मुश्किल नहीं था लेकिन 70 के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद पारी लड़खड़ा गई। हालांकि पारी की शुरुआत करने आए ट्रैविस हेड एक छोर पर टिके रहे। दूसरे छोर पर उन्हें मिचेल मॉर्श का साथ मिला। दोनों ने मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 22वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर मॉर्श के आउट होने के बाद हेड ने मार्कस स्टोइनिस के साथ छोटी साझेदारी। शतक से केवल 4 रन दूर खेल रहे हेड को 35वें ओवर में मार्क वुड ने चलता किया। यहां से टिम पेन ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।