वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 7 विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान
बोल्ट सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे करने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज हैं।
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में शानदार सात विकेट हॉल लेकर ट्रेंट बोल्ट ने धमाल मचा दिया। मैन ऑफ द मैच रहे बोल्ट ने 326 के लक्ष्य की पीछा करने उतरी विंडीज टीम के चार प्रमुख बल्लेबाजों को 52 के स्कोर के अंदर ही चलता किया। बोल्ट ने इविन लुईस, शे होप, काइल होप और शिमरोन हेटमेयर को आउट किया। आखिरी ओवरों में तीन पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट कर बोल्ट ने अपना सात विकेट हॉल पूरा किया। इसी के साथ बोल्ट सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए। बोल्ट ने 56 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बांड 54 मैचों में 100 वनडे विकेट पूरे कर बोल्ट से आगे हैं। वैसे सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (52 मैच) के नाम है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/msk-prasad-ms-dhoni-will-remain-team-indias-first-choice-as-wicketkeeper-till-world-cup-2019-672794″][/link-to-post]
बोल्ट ने इस मैच में 10 ओवर में 34 रन देकर सात विकेट झटके जो साल 2017 में वनडे फॉर्मेट का दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ें है। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 8.4 ओवर में केवल 18 रन देकर 7 विकेट लेकर इस सूची में नंबर एक पर हैं। गौरतलब है कि राशिद ने भी अपना सात विकेट हॉल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ही लिया था। वहीं अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो बोल्ट का ये सात विकेट हॉल सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ों की सूची में आठवें नंबर पर है। पहले नंबर पर श्रीलंका के चामिंडा वास हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 19 रन देकर 8 विकेट झटके थे।
बोल्ट की शानदार गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे रिकॉर्ड 204 रनों से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच में क्राइस्टचर्च में 26 दिसंबर को खेला जाएगा।