भारत के पाकिस्तान को एशिया कप में हराने पर ट्विटर प्रतिक्रिया
एशिया कप टी20 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया, एक बार फिर भारत बना एशिया का चैम्पियन।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महिला एशिया कप टी20 के फाइनल मुकाबले का नतीजा आ चुका है और भारत बन गया है एशिया का चैम्पियंन। भारत ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। बैंगकॉक में खेले जा रहे इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वहीं बल्लेबाज मिताली राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। भारतीय टीम की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाई के ट्वीट के बाढ़ आ गई। अनिल कुंबले से लेकर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराकर एशिया की चैंपियन बनी भारतीय टीम
भारत ने मिताली के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में कुल 121 रन बनाए। जिसके जवाब में पाक टीम ने पहला विकेट 24 रनों पर ही खो दिया। इसके बाद भारत ने पाक को संभले ने का कोई मौका नहीं दिया और अपनी गेंदबाजी से पाक को हर समय दबाव में रखा। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने दो, जबकि अनुज पाटिल, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, प्रीति बोस ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत ने पाकिस्तान को अंत में 20 ओवरों में 104 ही रन बनाने दिए और एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने इस जीत के साथ अपने खिताब को सुरक्षित किया। फैंस ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की साथी ही कई लोगों ने पाकिस्तान का मजाक भी उड़ाया। ये भी पढ़े: भारत बनाम पाकिस्तान महिला एशिया कप: मैच के पहले ओवर में फेंकी गई पांच वाइड गेंद
https://twitter.com/SaqibAn75907929/status/805356509223796736
https://twitter.com/Aneelgs/status/805356420782817281
#IndvsPak Congrats to our women’s cricket team for winning #AsiaCupT20 .Women power reigning supreme in sports.India is proud of you all