×

भारत बनाम पाकिस्तान महिला एशिया कप: मैच के पहले ओवर में फेंकी गई पांच वाइड गेंद

फाइनल मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान टीम ने खोया संतुलन, एक ओवर डाली पांच वाइड गेंद, भारत को मिले नौ रन।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 4, 2016 1:41 PM IST

भारत पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मैच में मिताली राज ने बनाए नाबाद 73 रन।  © Getty Images
भारत पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मैच में मिताली राज ने बनाए नाबाद 73 रन। © Getty Images

बैंगकॉक में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मैच में एक ओवर में नौ रन लिए गए। सुनने में यह इतना अलग नहीं लग रहा होगा क्योंकि आमतौर पर टी20 में ऐसा मुमकिन होता है लेकिन इस मैच में अलग बात यह है कि रन बनाने में बल्लेबाज से ज्यादा गेंदबाज का योगदान रहा। फाइनल मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधना क्रीज पर उतरे वहीं पाकिस्तान टीम की असमाविया इकबाल पहला ओवर डालने आईं। ये भी पढ़ें: महिला एशिया कप टी-20 फाइनल: लाइव कवरेज हिंदी में

फाइनल मुकाबले के पहले ओवर की पहली गेदं वाइड, शायद पाकिस्तान ऐसी शुरूआत नहीं चाहती थी लेकिन नुकसान तो हो चुका था। एक बार फिर असमाविया ने पहली गेंद फेंकी और इस बार मिताली राज ने कोई रहम नहीं किया गेंदबाज पर और क्या खूबसूरत शॉट कवर की ओर चार रन के लिए खेल दिया। पहली गेंद वाइड हो और अगली पर एक बेहतरीन चौका लग जाय तो गेंदबाज का दबाव में आना स्वाभाविक है और नतीजा यह रहा कि इकबाल ने दूसरी गेंद भी वाइड डाली। शायद इसमें उनकी गलती नहीं थी लेकिन वह स्पिन को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी। इसके बाद इकबाल ने तीन लगातार वाइड गेंदे डाली जिससे पाकिस्तानी टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ काफी नाराज दिखी लेकिन वह कुछ नहीं कर सकती ओवर पूरा होने से पहले। इसके बाद इकबाल ने गेंद को संभाला और पांचवी गेंद पर केवल एक रन दिया। इस ओवर में कुल नौ रन मिले जिसमे से केवल चार रन बल्लेबाजों ने बनाए थे बाकी के पांच रन गेंदबाज का तोहफा थे जिसे भारतीय टीम ने कबूल किया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज शमी

TRENDING NOW

यह तो मैच के आखिर में पता चलेगा कि यह ओवर पाकिस्तान टीम पर कितना भारी पड़ेगा लेकिन फिलहाल भारत का पलड़ा भारी है। आज के इस मैच में मिताली राज नाबाद शानदार 73 रन बनाए और भारत का स्कोर 121 तक पहुंचाया। अब पाकिस्तान टीम को 20 ओवर में 122 रन बनाने हैं, मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। उम्मीद है कि पाकिस्तान से किसी भी बड़े टूर्नामेंट में न हारने का रिकॉर्ड भारतीय महिला टीम बरकरार रख पाएगी और एशिया कप भारत के नाम होगा।