×

IND v PAK: क्रिकेट जगत में कोहली के बल्ले की गूंज, सचिन ने तारीफ में कही बड़ी बात

पल पल बदलते मैच के समीकरण, हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें। आखिरकर विराट कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 23, 2022, 07:20 PM (IST)
Edited: Oct 23, 2022, 07:41 PM (IST)

पल पल बदलते मैच के समीकरण, हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें। आखिरकर विराट कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया।

जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन कोहली ने 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दीवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरूआत कर दी। कोहली की पारी ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में टीम इंडिया का डंका बजाने के काम किया। यही वजह है कि पूरा क्रिकेट जगत कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहा है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि एमसीजी में हमने जो देखा, उससे बेहतर T20 क्रिकेट मैच को मैं कभी याद कर सकता हूं। दोनों टीमों के कमाल का खेला। विराट को सलाम।”

रॉबिन उथप्पा ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20WorldCup में मोहाली में विराट की पारी शायद मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन में पारी में से एक थी। क्लास हमेशा स्थायी होती है। एक थ्रिलर मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत।”

 

महान सचिन तेदुंलकर ने लिखा, “एक रोमांचक मैच जिसने भारत के T20WC के अभियान को खूबसूरती से स्थापित किया है!कई व्यक्तियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान, लेकिन विराट के साथ हार्दिक की साझेदारी का विशेष उल्लेख जो Team India के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।”

 

 

 

TRENDING NOW

(With PTI bhasha Inputs)